अमेठी में एक दिन की उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना बनी छात्रा कशिश मौर्य
विशाल विचार – संतोष तिवारी ब्यूरो अमेठी
अमेठी (मुसाफिरखाना)
मिशन शक्ति 5.O अभियान के तहत् बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और बेटियों में आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से बुधवार को कंपोजिट विद्यालय जामुवारी की कक्षा आठ की छात्रा कशिश मौर्य ने एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना का कार्यभार संभाला। कार्यक्रम के दौरान छात्रा कशिश मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठकों में हिस्सा लिया और विभागीय कार्यों की जानकारी ली। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों ने कशिश का उत्साह बढ़ाया और कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं में आत्मबल और जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है। कशिश ने कहा कि यह उसके लिए अविस्मरणीय अनुभव है और उसने सीखा कि प्रशासनिक कार्यों को कितनी गंभीरता और संवेदनशीलता से किया जाता है।
एसडीएम कार्यालय में छात्रा का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। उपस्थित जनों ने इस अनोखी पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियां बेटियों के आत्मविश्वास को नई उड़ान देती हैं। इस कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा।
Post Comment