Loading Now
×

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप पांच वर्षों से संपर्क में रही युवती हवस का शिकार।युवक ने शादी से किया इंकार।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप पांच वर्षों से संपर्क में रही युवती हवस का शिकार।युवक ने शादी से किया इंकार।

विशाल विचार सुरेश पटेल खजुहा फतेहपुर | जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।पीड़िता के अनुसार पांच वर्षों से दोनों एक दूसरे के संपर्क में फोन पर होती रही बातचीत शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक ने शादी से किया इंकार।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का नकल तहरीर में आरोप है कि अतुल कुमार पुत्र राकेश निवासी परसादपुर लगभग पांच वर्षों से बराबर बात करता था।बातचीत के दरम्यान दोनों के बीच लगाव बढ़ता गया और हमसे शादी करने की बात कहने लगा।दस दिन पूर्व आरोपी ने पीड़िता को खेतों पर मिलने को बुलाया।झांसे में लेकर मिलने गई प्रेमिका के साथ आरोपी युवक ने संबंध बनाए पीड़िता ने संबंध बनाने का विरोध किया तो उसके साथ ही शादी करने का आश्वासन देकर मामले को वही टाल दिया।पीड़िता ने जब शादी की तारीख निकलवाने की बात कही तो अतुल अपने किए हुए वादे से मुकर गया तो शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना प्रभारी धनंजय सरोज का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed