Loading Now
×

शटर काटकर शराब व बियर के ठेके से लाखों की चोरी जांच में जुटी पुलिस

शटर काटकर शराब व बियर के ठेके से लाखों की चोरी जांच में जुटी पुलिस

विशाल विचार शेखर सिद्दीकी फतेहपुर | जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव में बीती रात चोरों ने शराब और बियर की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर दिया। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी अभिषेक परिहार पुत्र विष्णुपाल सिंह परिहार अजमतपुर चौराहे के पास लोहे की गुमटी में देशी शराब और बियर का कंपोजिट ठेका संचालित कर रहे थे। चौराहे के पास विद्यालय और बैंक होने के चलते नियमों की वजह से उन्हें पक्की दुकान नहीं मिल सकी थी। इसी कारण उन्होंने गुमटी में दुकान शुरू की थी।अज्ञात चोरों ने गुमटी का शटर काटकर ठेके में रखी 21 पेटी देशी शराब, 36 पेटी अंग्रेजी शराब, बियर की 145 कैन और करीब 2600 रुपये नगद चोरी कर लिया। वारदात की जानकारी मिलते ही संचालक अभिषेक परिहार ने ललौली थाने में लिखित सूचना दी।सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।ठेका संचालक अभिषेक परिहार ने बताया कि चोरी से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और पुलिस से रात में गश्त तेज करने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएग ।

Post Comment

You May Have Missed