Loading Now
×

Aadhaar Pan Link: आधार से पैन कार्ड लिंक करना है ….बेहद जरूरी

Aadhaar Pan Link: आधार से पैन कार्ड लिंक करना है ….बेहद जरूरी

Aadhaar Pan Link: आधार से पैन कार्ड लिंक करना है ….बेहद जरूरी, बिना इसके 10 वित्तीय कामों पर लग सकती है रोक……………………………

अब पैन कार्ड को करना होगा आधार कार्ड से लिंक
आधार को पैन कार्ड से लिंक करना बेहद जरूरी है ……

क्योंकि यह आपकी आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए अनिवार्य है। ……….
इसके अलावा, आधार पैन लिंक करने से आपको बैंकिंग सम्बन्धित दस्तावेजों के लिए भी मदद मिलती है। …….
अगर आप आधार पैन लिंक नहीं करते हैं……
तो आपका पैन कार्ड नंबर अमान्य माना जाएगा ….और इससे आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।…जैसे

पैन आधार लिंक न करने पर होगा यह 10 वित्तीय नुकसान-

  1. आधार पैन लिंक न करने की स्थिति में पैन कार्ड इनएक्टिव कर दिया जाएगा. ऐसे में आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे.
  2. इसके साथ ही पैन जिस दिन इनएक्टिव रहेगा उतने दिन का आईटीआर का ब्याज दर का लाभ भी नहीं मिलेगा.
  3. इसके साथ ही आपको ज्यादा टीडीएस का भुगतान करना पड़ेगा. बैंक आपके 10 फीसदी के बजाय 20 फीसदी टीडीएस वसूलेगी.
  4. बिना पैन कार्ड के आप 50,000 रुपये से अधिक का लेनदेन नहीं कर पाएंगे.
  5. बिना पैन कार्ड के आप टू-व्हीलर के अलावा किसी भी गाड़ी को नहीं खरीद सकते हैं.
  6. बैंक बिना कार्ड के ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी नहीं करता है.
  7. आप बिना पैन कार्ड के होटल बुकिंग, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल की 50,000 रुपये से ज्यादा की बुकिंग और पेमेंट नहीं कर पाएंगे.
  8. बिना पैन कार्ड के 50,000 रुपये से अधिक का इंश्योरेंस बीमा का पेमेंट नहीं किया जा सकता है.
  9. बिना पैन कार्ड के आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए ट्रेडिंग और डीमैट खाता नहीं खोल पाएंगे……
  10. पैन कार्ड के बिना आप 10 लाख रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते हैं………………..
    राहत की बात यह है कि ……….

केंद्र सरकार ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को बड़ी राहत देते हुए आधार और पैन को लिंक (PAN Aadhaar Linking Deadline Extended) करने की डेडलाइन बढ़ाने का फैसला किया है……

पहले यह डेडलाइन 31 मार्च, 2023 को खत्म हो रही थी ।,…………

जिसे अब बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया गया है. ।………
………..यह खबर उन टैक्सपेयर्स के लिए राहत लेकर आई है जिन्होंने इन दोनों डॉक्यूमेंट्स को लिंक नहीं किया है।,,……..

अब वह आधार और पैन को बिना किसी परेशानी के 31 मार्च के बाद भी लिंक कर सकते हैं………..।

ऐसे ही ताजा न्यूज़ अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे ई इंडिया न्यूज़ के साथ………………………

Post Comment

You May Have Missed