ककलपुर में भू-स्वामी को अपनी जमीन को जोतवाना पड़ गया महंगा परिवार के सदस्यों ने रोका न मानने पर तलवार डंडा से किया हमला
सतना जिला के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ककलपुर का मामला जहां फरियादी राम जी मिश्रा पिता रामप्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम ककलपुर थाना रामपुर बघेलान जिला सतना का हमराह अपने भाई लालजी मिश्र श्याम जी मिश्रा अभिषेक मिश्रा रामभोले उर्फ रोहित मिश्रा ऊषा मिश्रा के साथ उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की पर छोटी धाराएं लगाकर जबकि आरोपियों ने लाठी तलवार जैसे हथियारों से हमला किया था फरियादी ने बताया अपनी आराजी नंबर 3009/2 को जोताई कराकर आ रहा था सुबह 9:30 बजे नरेंद्र मिश्रा सुरेंद्र मिश्रा आए और बोलने लगे यह मेरा खेत है तुमने कैसे खेत जोतवा लिया हम बोने नहीं देंगे फरियादी ने कहा यह मेरी जमीन है इसमें तुम्हारा कोई हक नहीं है इसी बात पर नरेंद्र मिश्रा सुरेंद्र मिश्रा मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगे तो मैंने गाली देने से मना किया तो लाठी तलवार से मारपीट करने लगे हल्ला गुहार किया तो लालजी मिश्र श्याम जी मिश्रा अभिषेक मिश्रा रामभोले उर्फ रोहित मिश्रा उषा मिश्रा बीच बचाव करने आए तो इन लोगों के साथ पारसनाथ मिश्रा शेषमणि द्विवेदी लाठी डंडा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तभी दुवहा निवासी दादू पांडे लक्ष्मीकांत मिश्रा रमेश पांडे ने बीच बचाव किया चारों आरोपियों ने जाते-जाते धमकी दी इस बार बच गये दोबारा मिलोगे जान से मार देंगे।
Reporter : Krishna Kant Mishra – Rewa
Post Comment