एसिड भरे टैंकर में डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर। डीसीएम में लगी आग चालक बुरी तरह झुलसा।
शेखर सिद्दीकी – फतेहपुर
जनपद के मलवा थाना क्षेत्र में कानपुर प्रयागराज हाइवे में मलवा थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ निकट अल्लीपुर के पास एसिड भरे टैंकर में डीसीएम पीछे से जा टकराई डीसीएम बनी आग का गोला। गंभीर हालत में चालक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
सोमवार की सुबह भोर पहर लगभग 4 बजे आगे चल रहे एसिड भरे टैंकर में फॉर्चून सहित अन्य सामान लोडकरके जा रही डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी और दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसके चलते डीसीएम में आग लग गई।देखते ही देखते डीसीएम आग का गोला बन गई।समान सहित गाड़ी जलकर ध्वस्त हो गई।डीसीएम चालक आलोक कुमार मिश्रा उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी कुंडा प्रतापगढ़ बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए।घायलावस्था में चालक को इलाज हेतु जिला अस्पताल फतेहपुर भेजा गया। वहीं एसिड भरे टैंकर के पिछले पहियों में भी आग लग गई।सूचना पर मौके मे पहुंची फायर ब्रिगेड,फायरब्रिगेड कर्मियों का घंटों रेस्क्यू जारी रहा।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।सूचना पर मलवा थाना सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
Post Comment