अकीदत के साथ मनाया गया इमामे हुसैन का बीसवां
शेखर सिद्दीकी-फतेहपुर
जनपद अंतर्गत थाना हथगांव क्षेत्र के राजापुर कस्बा बंदीपुर में खुदा के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन का बीसवां मनाया गया
ताजिया का जुलूस इमाम चौक से उठाया गया नोहा खानी, मातम एवं सीना जनी कर इमामे हुसैन को याद किया
जुलूस में लकड़ी खेलने वाले दूर-दराज से आए अखाड़े के कलाकारों द्वारा हैरत अंग्रेज करना में दिखाकर दर्शकों का मंत्र मुक्त कर दिया
के लोग उनकी भारी प्रशंसा करते तक नहीं रहे थे
वही ताजिया के दीदार के लिए पूरी रात भारी संख्या में भीड़ उमड़ी
शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा
जुलूस का आयोजन कमेटी के सदस्य इस्तखार अहमद, पप्पू हाशमी, मुस्ताक अहमद, मोहम्मद आरिफ आदि लोगों के नेतृत्व में आयोजित किया गया
Post Comment