महाराष्ट्र के अकोला में दो पक्ष हुए आमने-सामने। तनाव की स्थिति को लेकर लागू की गई धारा 144.
महाराष्ट्र का अकोला जिला एक मामले को लेकर हिंसा की भेंट चढ़ गया। बीती मध्य रात्रि के आसपास एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये तथा स्तिथि हिंसक तनाव में बदल गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस के भी 2 कर्मी घायल हो गए तथा कुल 8 लोग इस घटना के बाद घायल हुए। अधिकारियों ने जानकारी माँगने पर बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटना स्थल पर सुरक्षा बल मौजूद है तथा निगरानी की जा रही है। इस घटना के बाद ही शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी। एएसपी मोनिका राउत ने बताया कि इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। आगे उन्होंने बताया कि अमरावती से राज्य रिजर्व पुलिस बल के जवानों को भी मौके पर बुलाकर घटना स्थल पर तैनात किया गया है। फोर्स द्वारा हिंसा करने वालों को नियंत्रित करने के लिए आँसू गैस का इस्तेमाल भी किया गया। पुलिस की सूचना के अनुसार मामले में 26 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। आगे भी कार्यवाही जारी है। हिंसा का एक वीडियो भी फैल गया है जिसमें कि हिंसक लोगों द्वारा पथराव किया जा रहा है तथा वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। सड़क पर भीड़ हंगामा भी कर रही है। अकोला के कलेक्टर ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार पुराने शहर थाने के पास किसी मामले को लेकर भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके बाद भीड़ द्वारा हिंसक गतिविधियाँ की जाने लगीं तो पुलिस फोर्स द्वारा बल प्रयोग से सबको खदेड़ा गया और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की गई। प्रशासन ने बताया कि खुद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अकोला के एसपी ने बताया कि मामले पर नियंत्रण पा लिया गया। हाल ही में अकोला में हुई इस तरह की यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पूर्व भी अकोल फाइट इलाके में भी दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी।
Post Comment