Loading Now
×

अलग अलग मामलों में वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलग अलग मामलों में वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर

जनपद में अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षणकर्ताओं के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत किशनपुर थाना उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर एक अवैध शराब तश्कर हेमदत्त निषाद पुत्र रामरूप निषाद निवासी ग्राम धाने थाना किशनपुर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस टीम ने अवैध देशी शराब( ठेका) जोशीला स्टार के 20 पौवा बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इसी क्रम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने उपनिरीक्षक विनीत उपाध्याय व हमराहियों के साथ एक फरार वांछित अभियुक्त पवन कुमार गुप्ता पुत्र स्व० मोतीलाल गुप्ता निवासी मकान न० 21 मोहल्ला मसवानी कालिकन रोड सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया है, जो कि कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में स्थानीय कोतवाली से वांछित था।
इसी प्रकार थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पांडेय ने उपनिरीक्षक हरेकृष्ण यादव व महिला उपनिरीक्षक सपना पटेल की संयुक्त टीम के साथ एक फरार वांछित अभियुक्त विकास पासवान पुत्र केशन पाल पासवान निवासी ग्राम पैगम्बरपुर रिकौहा थाना हथगांव को गिरफ्तार किया है, जो स्थानीय थाने से तमंचे के बल पर नाबालिग से जबरन छेड़छाड़ व दुष्कर्म मामले में वांछित था।
गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed