तेंदुलकर नहीं, विश्व क्रिकेट के इस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना था मुश्किल, एलन डोनाल्ड ने बताया
Allan Donald on toughest batsman to bowl : साउथ अफ्रीका के सबसे विस्फोटक गेंदबाज रहे एलन डोनाल्ड ने उस बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल था. बता दें कि डोनाल्ड का विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. अपने समय में डोनाल्ड के खिलाफ खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल रहा करता था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी पूर्व गेंदबाज ने उस खिलाड़ी के बारे में बताया है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए बेहद कठिन होता था। वह बल्लेबाज और कोई नहीं, बल्कि ब्रायन लारा थे। डोनाल्ड ने स्वीकार किया है कि लारा के सामने गेंदबाजी करना उनके लिए बहुत कठिन रहा करता था।
लारा को लेकर एलन डोनाल्ड ने कहा कि, “उसके खिलाफ गेंदबाजी करना मुझे काफी खराब लगता था. मैं उसके सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहता था. क्योंकि वह अच्छी गेंदों पर भी चौका लगाता था. मैं बिल्कुल भी उसे पंसद नहीं करता था. वह अविश्वसनीय था”
एलन डोनाल्ड कहलाते थे ‘द व्हाइट लाइटनिंग’
एलन डोनाल्ड को “द व्हाइट लाइटनिंग” का नाम दिया गया था। वास्तव में, पिच पर उनकी फास्ट बॉलिंग और जिस कुशलता से वे गेंदबाजी करते थे। उसकी संघटन को देखकर ही उन्हें यह प्रसिद्ध उपाधि दी गई थी। 1990 के दशक में डोनाल्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल थे। डोनाल्ड ने अपने टेस्ट करियर में 72 मैच खेलकर 330 विकेट लिए, जबकि वनडे में उन्होंने 164 मैचों में 272 विकेट हासिल किए।
कैसे आया व्हाइट लाइटनिंग निकलेन, डोनाल्ड ने किया खुलासा (Allan Donald on White Lightning nickname)
डोनाल्ड ने अपने निकनेम को लेकर खुलासा किया और इसके पीछे की कहानी को लेकर कहा कि, “ये सब ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ था. हम वहां 93-94 की सीरीज खेल रहे थे और हमने दूसरी पारी में 116 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया . जिसके बाद अगली सुबह सिडनी में हरलाड अखबार में में सिर्फ यह हेडलाइन था, ‘व्हाइट लाइटनिंग ने ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया” . यहीं से इसका जन्म हुआ और यहीं से यह उपनाम आया.”
Post Comment