अमेठी में नशा मुक्त अभियान में बड़ी सफलता: 2 कुंतल पोस्ता डोडा बरामद, एक गिरफ्तार-नशा मुक्त अमेठी अभियान
विशाल विचार – संतोष तिवारी ब्यूरो अमेठी
अमेठी।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अमेठी जिले में चल रहे “नशा मुक्त अमेठी अभियान” को बड़ी सफलता मिली है। थाना इन्हौना पुलिस ने लगभग दो कुंतल पोस्ता छिलका/डोडा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुई कार्रवाई
दिनांक 23 सितंबर 2025 को क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक अर्टिगा कार, सुलतानपुर से लखनऊ की ओर जा रही है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ छिपाया गया है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका। वाहन चालक ने अपना नाम आदित्य सचदेव, पुत्र अमृत लाल सचदेव, निवासी मोहल्ला 32, सिविल लाइन, बदायूं बताया।
बरामदगी और पूछताछ
कार की तलाशी के दौरान 12 बोरियों में लगभग 2 कुंतल पोस्ता छिलका/डोडा बरामद हुआ। वाहन के कागजात मांगने पर चालक इसे प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मादक पदार्थ वह डालटनगंज, झारखंड से लेकर बदायूं जा रहा था। इसे मंगवाने वाला व्यक्ति अभय कुमार सिंह है। –नशा मुक्त अमेठी अभियान
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस की कार्यवाही
थाना इन्हौना पुलिस ने आरोपी और बरामदगी के संबंध में खाद्य एवं औषधि अधिनियम एवं NDPS एक्ट के तहत नियमानुसार विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर निगरानी बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।
नशा मुक्त अमेठी अभियान
Post Comment