Loading Now
×

त्योहारों से पहले जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की पीस कमेटी की बैठक

त्योहारों से पहले जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की पीस कमेटी की बैठक

विशाल विचार – संतोष तिवारी ब्यूरो अमेठी

अमेठी – आगामी शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव को देखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय चौहान और पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त रूप से की। बैठक में जनपद के विभिन्न धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित और सम्भ्रान्त व्यक्तियों को बुलाया गया था। अधिकारियों ने सभी से अपील की कि त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएँ। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने और उन्हें फैलने से रोकने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में लोगों से शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की गई।

Post Comment

You May Have Missed