अपना दल (एस) की बैठक सम्पन्न, पार्टी की नीतियों पर हुआ मंथन
जिला अध्यक्ष कौशल सिंह पटेल की अध्यक्षता में रुद्रपुर में हुई बैठक, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ब्यूरो चीफ विशाल विचार
रूद्रपुर, देवरिया। आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को अपना दल (एस) की आवश्यक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार रुद्रपुर में आयोजित की गई। यह बैठक तहसील कार्यालय के पास स्थित तारकेश्वर पटेल के आवास पर जिलाध्यक्ष कौशल सिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में पार्टी की वर्तमान नीतियों, संगठन के विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बौद्धिक मंच डॉ. अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता ब्रह्मा सिंह पटेल, तारकेश्वर पटेल, मान सिंह सैथवार, पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल, शिवप्रसाद पटेल, दुर्गा पटेल, सोनू रागिनी, पंकज वर्मा, बिनोद चौधरी, महेंद्र सिंह पटेल, विजय प्रताप सिंह पटेल, पवन पटेल, सतीश सिंह, लालजी यादव, धवन गिरी, ज्ञान चंद्र पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना, जनसमस्याओं के समाधान हेतु रणनीति बनाना और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना रहा
Post Comment