आस्था के मंदिर में चोरों ने आधा सैकड़ा घंटे किए पार
आस्था के मंदिर में चोरों ने आधा सैकड़ा घंटे किए पार
चोरी की वारदात के बाद पुलिस जांच में जुटी
जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के बरमपुर गांव स्थित बजरंग मंदिर को शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने निशाना बना डाला। चोर मंदिर परिसर से लगभग आधा सैकड़ा छोटे-बड़े घंटे पार कर ले गए। घटना का खुलासा सुबह उस समय हुआ जब पूजा-अर्चना करने पहुंची महिला ने देखा कि मंदिर के बाहर और अंदर लगे घंटे गायब हैं तथा ताले टूटे पड़े हैं।
जैसे ही चोरी की जानकारी गांव में फैली, क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। मंदिर स्थल के मालिक के पुत्र हिमांशु ने तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अमौली चौकी व चांदपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब तो आस्था के मंदिर तक को चोरों ने निशाना बना डाला है। इससे गांव के लोग सहमे हुए हैं और क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीप फतेहपुर
Post Comment