बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अधिवक्ताओं पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ब्यूरो चीफ विशाल विचार
रूद्रपुर (देवरिया)। तहसील बार एसोसिएशन रूद्रपुर के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी और महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि तहसील बार संघ देवरिया के अधिवक्ताओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान दर्ज एफआईआर अनुचित है। अधिवक्ताओं ने इसे वापस लेने की मांग की है। साथ ही कहा गया कि यदि एफआईआर वापस नहीं ली गई तो रूद्रपुर बार संघ भी देवरिया बार संघ के समर्थन में आंदोलन पर विचार करेगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि अधिवक्ताओं की मांगों पर शासन-प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो अधिवक्ता आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में ओ.पी. मणि त्रिपाठी, बृज बिहारी पांडे, फणींद्र नाथ पांडे, हनुमान शुक्ला, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, आनंद सिंह, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, रणवीर सिंह, विकास त्रिपाठी, प्रवीण पांडे, सौरभ गुप्ता, बालेन्दु पांडे, हिमांशु त्रिपाठी, शशि भूषण, अनिल दुबे, अभिषेक सिंह, शशिकांत सिंह सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
Post Comment