Loading Now
×

बस रखवाली कर रहे व्यक्ति पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बस रखवाली कर रहे व्यक्ति पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर की रिपोर्ट
जनपद के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बस रखवाली कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले तीन व्यक्तियों पर तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्जबकीय गया है।
बताते चलें कि दिग्गज पुत्र गंगादीन निवासी रामगंज पक्का तालाब, फतेहपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि बीती 23/24 अगस्त की रात्रि वह अपने बस की रखवाली हेतु लखनऊ बाईपास पुल के नीचे लेटा था तभी ससुराली गांव के विकास पुत्र राम औतार, चंद्रिका पुत्र मलखान एवं अजय पुत्र रामेश्वर, निवासीगण ग्राम मंसूरपुर थाना हुसैनगंज, फतेहपुर जो पुरानी रंजिश के चलते अकारण लाठी – डंडों से मारने व पीटने लगें जिससे मेरे दो दांत तक टूट गए और गंभीर चोट आई हैं और मौके पर पुलिस की पी आर वी गाड़ी आते देखा तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए और मैं जख्मी हाल में घर वालों को घटना बताया और जिसके बाद मैं इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती हो गया। पुलिस द्वारा पीड़ित की स्थिति देखते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 337/2025, बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (2) में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को बनाया गया है।

Post Comment

You May Have Missed