Loading Now
×

भारतपुर सहकारी समिति के डायरेक्टर पद हेतु 13 नामांकन पत्र दाखिल।

भारतपुर सहकारी समिति के डायरेक्टर पद हेतु 13 नामांकन पत्र दाखिल।

प्रचार प्रसार न होने पर लोगों ने जताई नाराजगी।
सुरेश पटेल- जाफरगंज फतेहपुर


फतेहपुर।जाफरगंज। विकास खण्ड खजुहा क्षेत्र के भारतपुर गांव स्थित सहकारी समिति में। डायरेक्टर पद के चुनाव को लेकर गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई जिसमे डायरेक्टर के कुल 9 पदों के लिए 16 पर्चो की खरीदारी हुई। जबकि 13 आवेदकों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मामले में रामदेव निषाद सहित कई लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहां की नामांकन का प्रचार प्रसार नहीं किया गया है।जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों को जानकारी नहीं हो पाई कई लोग नामांकन करने से वंचित हो गए जब तक लोगों को पता चला समय समाप्त हो चुका था। इस संबंध में ग्राम प्रधान मनोज निषाद ने बताया कि उन्हें भी नामांकन की जानकारी नहीं थी जब तक जानकारी हुई और वो वहां पहुंचे तब तक 3:00 बज चुके थे। कई लोग नामांकन से वंचित रह गए । उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया सहकारी समिति परिसर में होनी चाहिए।जबकि नामांकन प्रक्रिया कंपोजिट विद्यालय मंसूरपुर में कराई गई जिसे ग्राम प्रधान ने गलत बताया है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति के सचिव भी नामांकन प्रक्रिया के दौरान मौजूद नहीं रहे।वही इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि नामांकन के प्रचार प्रसार के लिए एक दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन निकाला गया था।बाकी आगे की जानकारी मुझे नहीं है।

Post Comment

You May Have Missed