चोरी के माल सहित कुख्यात चोर पुलिस के हफ्ते चढ़ा, पुलिस की बड़ी कामयाबी
विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर की रिपोर्ट
जनपद के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खागा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रात्रि गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान नया बस स्टॉप खागा से थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उधन्नापुर निवासी कुख्यात चोर भीम उर्फ अजय पुत्र सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता: लाखों की चोरी करने वाला कुख्यात चोर भीम उर्फ अजय गिरफ्तार, ₹10 लाख से अधिक की कीमती संपत्ति बरामद जानकारी के अनुसार जनपद मे 28 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के विशेष अभियान के तहत खागा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रात्रि गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के दौरान नया बस स्टॉप खागा क्षेत्र से थाना कोतवाली के ग्राम उधन्नापुर निवासी कुख्यात चोर भीम उर्फ अजय पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से सोने के जेवरात लगभग 35 ग्राम (कीमत ₹3.50 लाख)चांदी के जेवरात लगभग 3 किलो (कीमत ₹4 लाख) ₹2,71,025 नगद
बरामद किए। कुल बरामदगी की कीमत लगभग ₹10,21,025/- आंकी गई है। यह वही भीम उर्फ अजय है, जो थाना कोतवाली पर मजारिया हिस्ट्रीशीटर के रूप में चिन्हित है और इसके खिलाफ चोरी व लूटपाट से लेकर आर्म्स एक्ट तक के कई गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें—धारा 457/380 भादवि (थाना असोथर) आर्म्स एक्ट (थाना कोतवाली, थरियांव) चोरी की धारा 411/414 भादवि बीएनएस की विभिन्न धाराओं के मामलेशामिल हैं। यह शातिर अपराधी लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था
Post Comment