Loading Now
×

ओडिशा : धौली शांति स्तूप के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पटनायक

ओडिशा : धौली शांति स्तूप के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पटनायक

इस शांति स्तूप को ‘पीस पेगोड़ा’ के नाम भी जाना जाता है. स्वर्ण जयंती समारोह में जापान, अमेरिका, यूक्रेन और कजाकिस्तान से आए सैकड़ों भिक्षुओं ने हिस्सा लिया.

भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के नजदीक धौली शांति स्तूप स्थापित करने के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि केवल शांति इस संसार को बेहतर और सुंदर बना सकती है.

इस शांति स्तूप को ‘पीस पेगोड़ा’ के नाम भी जाना जाता है. स्वर्ण जयंती समारोह में जापान, अमेरिका, यूक्रेन और कजाकिस्तान से आए सैकड़ों भिक्षुओं ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘शांति का कोई विकल्प नहीं है. सभी युगों में इसका महत्व रहा है. शांति ही एकमात्र मार्ग है जिसके माध्यम से बेहतर और खुबसूरत विश्व के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 95 करोड़ रुपये की लागत से बसंतपुर में दया नदी पर चेक डैम बनाने की भी घोषणा की.

गौरतलब है कि भुवनेश्वर से करीब आठ किलोमीटर दूर इस स्तूप को दया नदी के किनारे उस स्थान पर बनाया गया है, जहां पर दूसरी ईसा पूर्व में कलिंग का ऐतिहासिक युद्ध हुआ था और जिसमें सम्राट अशोक को विजय प्राप्त हुई थी. बताया जाता है कि यह वही स्थान है जहां पर अशोक को युद्ध की निरर्थकता प्रतीत हुई और उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार किया.

ओडिशा: CM नवीन पटनायक ने 450 करोड़ की लागत से बने 7 पावर प्रोजेक्‍ट्स का किया उद्घाटन

Previous post

जनजातीय बच्चों का म्यूजिकल बैंड एकता दिवस पर केवड़िया में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देगा

Next post

केंद्र सरकार ने खराब गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए निलंबित किए 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस

Post Comment

You May Have Missed