
।
विशाल विचार सुरेश पटेल जाफरगंज फतेहपुर
जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के दरौटा लालपुर निवासी गुड़िया देवी पत्नी उमेश कुमार सिंह ने थाने मे दी तहरीर मे आरोप लगाया हैं कि मेरी शादी चार साल पूर्व हिंदू रीत रिवाज से हुई थी । दो वर्ष का एक बेटा भी है । शादी के बाद मेरा पति एवं सास सरोज देवी पत्नी शिव बहादुर सिंह जेठानी ज्योति सिंह पत्नी हितेंद्र बहादुर सिंह बात बात मे विवाद करते हैं दहेज मे बुलेट् गाड़ी की माँग करते हैं । जब यह बात अपने मायके बताया तो सोमवार को मेरे मायके से परिजन ससुराली जनो को समझाने आये तो उपरोक्त लोगो ने गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर पति, ससुर, सास ,जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है ।