वृद्ध दाल व्यापारी के अपहरण का प्रयास करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा न्यायालय।
बाइक सवार युवकों को लोगो ने दौड़ाकर पकड़ा किया पुलिस के हवाले।घटना सीसी टीवी में कैद।
शेखर सिद्दीकी-फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिन्दकी निवासी छेदी लाल गुप्ता उम्र लगभग 90 वर्ष शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े आठ बजे अपने घर और दुकान के सामने बाहर टहल रहे थे।एक बाइक में सवार दो युवक आए।छेदीलाल गुप्ता से बोले कि आपको हमारे पिता जी बुला रहे हैं।गुप्ता ने जान पहचान से इनकार करते हुए कहा कि आप दोनों को भी नहीं जानते। मना करने के बावजूद बातों बातों में उलझाकर वृद्ध व्यापारी को बाइक में बिठा कर ले जाने लगे।दुकान में बैठे उनके पुत्र राकेश गुप्ता की नजर पड़ गई। पुत्र के शोर मचाने पार लोगो ने बाइक से पीछा किया तो नेहरू इंटर कालेज गेट के समीप बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया।वृद्ध व्यापारी को बाइक से उतार कर पुलिस को सूचना दी। बाइक में सवार दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम समन उम्र 20 वर्ष पुत्र राजू निवासी कंचनपुर कोतवाली बिन्दकी तथा दूसरे ने अपना नाम कृष्णा उम्र 19 वर्ष कैलाश निवासी ग्राम सवनका कोतवाली जनपद जालौन बताया है।पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने शनिवार को कानूनी कार्यवाही के पश्चात दोनों आरोपियों को समक्ष न्यायालय में पेश किया गया घटना सी सी टी वी कैमरे में कैद
Post Comment