Loading Now
×

दिल्ली वालों को कब मिलेगी उमस से राहत, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली वालों को कब मिलेगी उमस से राहत, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात को हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को उमस वाली गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. हालांकि, फिर भी कहीं न कहीं उमस अभी भी लोगों को काफी परेशान कर रही है. इतना ही नहीं मॉनसून शुरू होने के बाद से अबतक दिल्ली में बादल तो कई बार छाए रहे हैं लेकिन झमाझम बारिश शायद ही देखने को मिली है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर उन्हें इस उमस भरी गर्मी से कब राहत मिलेगी. 

तो चलिए आपको जानकारी देते हैं कि आगामी दिनों में दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं, गरज और बिजली चमकने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी संभव है। इस कारण मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस समय दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 

दिल्ली के इन इलाकों में आज हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड और नेहरू स्टेडियम आदि इलाकों में आज बारिश होने की संभावना बहुत अधिक है. वहीं एनसीआर में इंदिरापुरम और बहादुरगढ़ में बारिश हो सकती है.

Post Comment

You May Have Missed