ईएसओ इंडिया और निर्मित न्यूज इंडिया ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित
ईएसओ इंडिया और निर्मित न्यूज इंडिया ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित
फतेहपुर। जनपद में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर ईएसओ इंडिया और निर्मित न्यूज इंडिया ने संयुक्त रूप से शिक्षकों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में जनपद सहित कई अन्य जिलों के शिक्षकों को डिजिटल सम्मान पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों के अथक परिश्रम और समाज निर्माण में उनकी अहम भूमिका को रेखांकित किया गया।
शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन शिक्षा जगत को समर्पित होता है और शिक्षकों के योगदान, समर्पण तथा त्याग को याद करने का अवसर देता है।
ईएसओ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एवं निर्मित न्यूज इंडिया के एडिटर निर्मित द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि “मां के बाद शिक्षक ही हमारे जीवन की पहली पाठशाला होते हैं। वे हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। जीवन जीने की कला, भविष्य की चुनौतियों से लड़ने का साहस और बेहतर कल की प्रेरणा शिक्षक ही देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों के योगदान को किसी भी तरह चुकाना संभव नहीं है, क्योंकि वे अपना पूरा जीवन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में लगा देते हैं।
सम्मानित शिक्षकों में प्रमुख रूप से विवेक उत्तम, इंद्रपाल उत्तम, विभा मिश्रा, दुर्गा प्रसाद, गौरव प्रताप सिंह, गौरव तिवारी, अनुराग शुक्ला, शिवम बाजपेई, निश्चल श्रीवास्तव, सूफियान सिद्दीकी, शिखर पटेल, विनोद कुमार गुप्ता, अंकित द्विवेदी, नितिन तिवारी, राधा शुक्ला, बलराम सिंह, मनीष सिंह जादौन, शालिनी सिंह, नीरज दुबे, शुभी, सुशील शर्मा सहित एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक शामिल रहे।
सम्मान पत्र प्राप्त कर शिक्षकों ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर योगदान देने की प्रेरणा भी मिलती है।
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीप फतेहपुर
Post Comment