Loading Now
×

कमरे में सो रहे युवक पर गिरा पंखा इलाज के दौरान हुई मौत

कमरे में सो रहे युवक पर गिरा पंखा इलाज के दौरान हुई मौत

विशाल विचार
सुरेश पटेल खजुहा फतेहपुर | जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के खूंटाझाल निवासी राहुल प्रजापति पुत्र टिर्रा उम्र लगभग 30 वर्ष शुक्रवार सुबह घर के अंदर कमरे में सो रहा था। कि अचानक छत पर लगा पंखा युवक के ऊपर गिर गया और करंट की चपेट में आ गया। परिजनों को जानकारी हुई तो मऊदेव स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने कानपुर ले जाने की सलाह दी परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली ले गए हालत गंभीर देख परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया खुशियों के माहौल में मातम छा गया और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।युवक के घर में शुक्रवार को आखंड पाठ का कार्यक्रम आयोजित होना था जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी । युवक की मौत की खबर से घर में मातम छा गया।

Previous post

नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप! हत्या कर शव गायब करने की आशंका जाता रहा पीड़ित

Next post

डॉ. प्रत्युष कुमार को शिक्षकों ने किया सम्मानित प्रतिभा को सम्मान से मिलता है बल: जय शिव ”रामेश्वर विश्वकर्मा

Post Comment

You May Have Missed