फतेहपुर में पुलिस और असलहा तस्करों के बीच मुठभेड़, इनामी समेत दो गिरफ्तार
विशाल विचार-शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीप फतेहपुर
जनपद के गाजीपुर थाना पुलिस ने देर रात औगासी पुल के पास असलहा तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इसी दौरान पुलिस और तस्करों के बीच आमना-सामना होते ही मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में अवैध असलहे और चोरी की बाइक बरामद की है।मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए तस्करों की पहचान हेशाम शेख उर्फ हासिम और फईम उर्फ राजू के रूप में हुई है। हासिम को पुलिस की गोली पैर में लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं फईम उर्फ राजू 25 हजार का इनामी बदमाश बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक दोनों शूटर प्रवृत्ति के अपराधी हैं, जो कई जनपदों में अवैध असलहों की सप्लाई किया करते थे।पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से आठ देशी तमंचे, एक पिस्टल और चोरी की दो मोटरसाइकिले बरामद की है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और लगातार असलहों की तस्करी करके अपराधियों तक पहुंचा रहा था। दोनों अभियुक्तों पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
डी एस पी दुर्गेश दीप ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि औगासी पुल के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते हासिम को गोली लगी और राजू को दबोच लिया गया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की है। वहीं फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस बड़ी कार्रवाई से असलहा तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की पूछताछ में अन्य जनपदों में सक्रिय गिरोहों और सप्लाई चैन का खुलासा होने की संभावना है ।
Post Comment