Loading Now
×

पिता का आरोप: दहेज न मिलने पर बेटी को जहर देकर मारा

पिता का आरोप: दहेज न मिलने पर बेटी को जहर देकर मारा

अंकुर शुक्ल ‘विशाल’ – विशाल विचार न्यूज़


विशाल विचार हमीरपुर | जिले के राठ में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। पिता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया गया। इस संबंध में उन्होंने राठ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। धमना गांव निवासी रामगोपाल पुत्र मौजीलाल ने बताया कि उन्होंने अपनी 21 वर्षीय बेटी कल्पना की शादी दो साल पहले इटौरा थाना मझगवां निवासी अनिल पुत्र मैकूलाल अहिरवार से की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले कम दहेज को लेकर कल्पना को प्रताड़ित करने लगे। रामगोपाल ने बताया कि सास, ससुर, पति, जेठ, देवर और ननद कथित तौर पर मोटरसाइकिल की मांग करते थे। मना करने पर कल्पना के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था। कल्पना ने घर आकर इन घटनाओं की जानकारी दी थी। बाद में ससुराल वाले कल्पना को मजदूरी करने के लिए परिवार सहित मेरठ ले गए, जबकि कल्पना वहां जाने के लिए तैयार नहीं थी। पिता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Post Comment

You May Have Missed