Loading Now
×

गोल्ड मैडलिस्ट कपिल बैंसला की उपलब्धि से पलवल हुआ गौरवान्वित : खेल मंत्री गौरव गौतम

गोल्ड मैडलिस्ट कपिल बैंसला की उपलब्धि से पलवल हुआ गौरवान्वित : खेल मंत्री गौरव गौतम

16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले कपिल बैंसला का पैतृक गांव मुनीरगढ़ी में पहुंचने पर भव्य स्वागत
-कपिल बैंसला ने देश की झोली में गोल्ड मेडल डालकर युवाओं को प्रेरणा देने का किया कार्य
पलवल, 24 अगस्त। कजाकिस्तान में आयोजित हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पलवल के खिलाड़ी कपिल बैंसला का रविवार को उनके पैतृक गांव मुनीरगढ़ी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पहुंचकर कपिल बैसला को बधाई दी।
इस अवसर पर खेल गौरव गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि कपिल बैंसला की इस उपलब्धि पर पलवल जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कपिल बैसला ने देश की झोली में गोल्ड मेडल डालकर युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पहले पलवल जिला खेलों में पीछे रहता था, लेकिन अब यह जिला खेलों में किसी भी प्रकार से पीछे नहीं रहेगा।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा परिवारों को बर्बाद करता है। इसलिए युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए।
कपिल बैसला ने कहा कि देश के लिए खेलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए और देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि में उनके माता पिता के साथ समाज के सभी लोगों का योगदान है। उनकी बदौलत ही यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री नायब सैनी और खेल मंत्री गौरव गौतम खेलों को बढ़ावा दे रहे है।
मंत्री समेत समस्त गांव की सरदारी ने खिलाड़ी कपिल बैंसला के कोच विकास डागर का भी स्वागत किया।
फूल माला और नोटों की माला से खिलाड़ी का स्वागत
खिलाड़ी कपिल बैंसला का पैतृक गांव समेत पड़ोसी गांव के पंच सरपंच सहित पूरे अन्य लोगों ने फूल माला और नोटों की माला से स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा पलवल विपिन बैसला, जिला परिषद पलवल के वाइस चेयरमैन उमेश गुदराना, महेंद्र भड़ाना, रामी पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव सोसायटी, योगेंद्र सहरावत, जय सिंह चौहान ,पूर्व विधायक सुभाष चौधरी के पुत्र अमरजीत चौधरी आदि ने खिलाड़ी का पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

Post Comment

You May Have Missed