Loading Now
×

रास्ते में दर्ज बेशकीमती जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा। एसडीएम बोली जाँच कर होगी कार्यवाही।

रास्ते में दर्ज बेशकीमती जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा। एसडीएम बोली जाँच कर होगी कार्यवाही।


सुरेश पटेल – फतेहपुर
जनपद के चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में ग्राम समाज की बेसकीमती जमीनों पर कब्जा करने का खेल नही हो रहा खत्म।विभागीय अफसर अवैध कब्जा रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय लेखपाल उच्चाधिकारियों की आँख में धूल झोककर कार्यो में लापरवाही बरत रहे हैं।केवल बेसकीमती जमीनों पर निगाहे गडाकर अवैध कब्जा कराने के फ़िराक में लग गए है।कस्बे में चौरासी बीघा रकबे में बड़ा तालाब,बंजर,कब्रिस्तान दर्ज जमीनों पर लगातार कब्जे जारी है राजस्व विभाग के अफसर नींद में सोये हुए है।बता दे की अमौली कस्बे में स्थित बलदेवगिरि इंटर कॉलेज के सामने बेसकीमती ज़मीन गाटा संख्या 1067 रास्ते में दर्ज है। दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर बेचने के फ़िराक में लगे थे।जब की गाटा संख्या 1067 के बगल में 1068 ख दर्ज ज़मीन कब्जा धारक तेजबहादुर पुत्र धनीराम निवासी अमौली के नक्शे में जमीन दर्ज है।बल्कि मौके में दोनों गाटा संख्या मिलाकर लगभग सात बिसुआ जमीन को स्थानीय लेखपाल की मिलीभगत से एक ही गाटा संख्या दिखाकर सात बिसुआ जमीन पर अवैध कब्जा कराया जा रहा था। अवैध कब्जे को लेकर बिंदकी एसडीएम को सूचना मिलते ही मौके में राजस्व विभाग की टीम को भेज कर कार्य को रुकवा कर जाँच के निर्देश दिए है

Post Comment

You May Have Missed