Loading Now
×

इनामी दंगल महोत्सव में पहलवानों ने दिखाया दाव पेच , राजनीतिज्ञों का रहा जमवाड़ा,

इनामी दंगल महोत्सव में पहलवानों ने दिखाया दाव पेच , राजनीतिज्ञों का रहा जमवाड़ा,

विशाल विचार – शेखर सिद्दीकी फतेहपुर ब्यूरो चीफ

जनपद के विकासखंड अमोली के गांव निवारी जलालपुर में श्री श्री दानवीर बाबा दंगल समिति के तत्वाधान में 82 वें महोत्सव का आयोजन किया गया । जो बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। देश भर से आए पहलवानों ने अपने-अपने दाव पेचऔर हुनर से दर्शनों दर्शकों का मन मोह लिया । इस कार्यक्रम में आसपास के जनपदों के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ साथ पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने हिस्सा लिया और आयोजकों एवं पहलवानों के मनोबल को बढ़ाया । इस इनामी दंगल में पहलवानों के कई रोमांचक मुकाबले हुए हापुड़ से पधारे राणा पहलवान को सहारनपुर के साहिल पहलवान ने, फैजाबाद के मिलन पहलवान को जिगनी के बल्ली पहलवान ने , पटियाला के विक्की पहलवान ने, जम्मू के रिजवान पहलवान को हराया । दंगल का मुख्य आकर्षण पंजाब के मासूम अली और राजस्थान के दिलबर के बीच रोमांचक मुकाबले रहा जिसमें मासूम अली ने दिलवर परास्त कर बाजी अपने नाम की । दूसरे मोर रोमांचक मुकाबले में नेपाल के लकी थापा ने कालू पहलवान को हराकर जीत हासिल की। अंतिम इनामी मुकाबला 51000 की निर्णायक कुश्ती लकी थापा और राजस्थान के शमशेर बहादुर के बीच हुआ । जिसमें लकी थाप ने शेर बहादुर को हराकर जीत अपने नाम की, जिन्हें इनाम की राशि 51000 देकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया । समिति के अध्यक्ष सर्वेश तिवारी एवं ग्राम प्रधान धर्मपाल पाल ने आगंतुकों का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया । आयोजन की व्यवस्था देख रहे समिति के कार्यकर्ताओं में विकास तिवारी ,राजेंद्र त्रिपाठी , उत्तम तिवारी , मौजीलाल पाल , शुघर सिंह पाल, अनीश शेख, सुभाष , रवि पांडे, मोहम्मद हसन, मोनू शुक्ला , सहित तमाम ग्रामीणों ने संभाली संचालन दंगल विशेषज्ञ धर्मेंद्र सिंह, और राम भजन मिश्र ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ,दीपक वर्मा , बृजेश पटेल , संतोष गुप्ता , राम भक्त वर्मा , अनिल ओमर , देवकांत उत्तम , श्रीकांत उत्तम , अनिल उमराव , सहित तमाम अन्य लोग उपस्थित रहे । इस दंगल महोत्सव में हजारों की भीड़ को एवं दंगल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में ताकि दंगल में कोई व्यवस्था न हो इसके लिए जहानाबाद थाना अध्यक्ष सतपाल सिंह अपने हमराहियों के साथ भीड़ को व्यवस्थित करने में लग रहे, और दंगल मैं कोई भी व्यवस्था नहीं होने दी, समिति ने दंगल में आए हुए दर्शनार्थियों का आभार व्यक्त किया ।

Post Comment

You May Have Missed