Loading Now
×

ईरान के हमले पर इजरायल के वित्त मंत्री ने बताया-प्रतिकृया हमले से तेहरान डर जाएगा।

ईरान के हमले पर इजरायल के वित्त मंत्री ने बताया-प्रतिकृया हमले से तेहरान डर जाएगा।

Iran-Israel War LIVE: 13 जून से ईरान-इजरायल के बीच शुरू हुए युद्ध अब खत्म हो जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा की है. अपने एक्स पोस्ट में ट्रंप ने बताया कि अब से लगभग छह घंटे बाद, जब दोनों देश अपनी अंतिम सैन्य कार्रवाई पूरी कर लेंगे, तब यह युद्धविराम प्रभावी हो जाएगा.

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा, “सबको मुबारकबाद!” इज़राइल और ईरान ने इस बात पर समझौता किया है कि आज से लगभग छह घंटे बाद, 12 घंटे का पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम लागू होगा। इसके बाद इस युद्ध को समाप्त समझा जाएगा. आधिकारिक रूप से, ईरान पहले चरण में युद्धविराम शुरू करेगा और 12वें घंटे में इजराइल भी युद्धविराम लागू करेगा. 24वें घंटे पर, 12 दिन चले इस युद्ध का आधिकारिक अंत घोषित किया जाएगा और पूरी दुनिया इसे स्वीकार करेगी.”

अभी तक के जंग में दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. लेकिन इस जंग में रविवार को नया मोड़ तब आया, जब अमेरिका खुले तौर पर इस जंग में शामिल हो गया. अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए उसके तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया. जिनमें “फोर्डो, नतांज और एस्फाहान” शामिल हैं. इसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की है। ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर कई मिसाइलें फेंकी हैं।

Post Comment

You May Have Missed