जसप्रीत बुमराह: बुमराह के अद्भुत रिकॉर्ड ने सभी को हैरान कर दिया, कपिल देव समेत 9 गेंदबाजों के रिकॉर्ड को खोला।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में नया इतिहास बनाया है। पहले टेस्ट मैच (INDvsENG,1stTest Match) में बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के दौरान 5 विकेट चटकाने का कमाल दिखाया. इससे बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाज के रूप में सर्वकालिक महापुराण बना दिया है। बुमराह भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में तीनबार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनायाहै। इससे पहले सभी भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की ज़मीन पर दोबार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। यह जानना जरूरी है कि कपिलदेव ने इंग्लैंड में अपने टेस्ट करियर के दौरान दोबार 5 विकेट हॉल हासिल किया था। यह बुमराह का इंग्लैंड में चौथा अंतरराष्ट्रीय पांच विकेट हॉल है,जो कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिया गया सबसे अधिक 5 विकेट हॉल भी बन गयाहै।
जसप्रीत बुमराह कपिलदेव के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं (Jasprit Bumrah vs Kapil Dev in Test)
इसके अलावा बुमराह कपिल देव का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद नजदीक हैं। बुमराह ने विदेश में 5 विकेट लेने का यह 12वां अवसर हासिल किया है। इस तरह बुमराह ने कपिल देव के बराबर पहुँच गए हैं। कपिल देव ने अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेलते समय टेस्ट क्रिकेट में 12 बार 5 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की है।
विदेशी टेस्ट में भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड (Most five-wicket hauls by an Indian in away Tests)
12*-जसप्रीतबुमराह(64innings)
12- कपिल देव (108पारियां)
10-अनिलकुंबले(121 पारी)
9-इशांतशर्मा(111पारियां)
Post Comment