जहरीला पदार्थ खाकर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या दोनों के शव एक खेत से बरामद
विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर
जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव में एक प्रेमी युगल के शव एक खेत से बरामद हुए हैं । मृतकों की पहचान 18 वर्षी अंकित पुत्री शिवबाबू और 25 वर्षीय शैलेश पुत्र रामकिशोर के रूप में हुई है । यह पता तब चला जब दोनों बेहोशी की हालत में एक खेत में पड़े हुए थे। किसी किसान की नजर उन पर पड़ी तो उसने परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों को बेहोशी की हालत में खागा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम और क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय मौके पर पहुंचे । पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की और मौके पर जांच शुरू कर दी । दोनों परिवारों की तरफ से किसी पर कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। शवों का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई । प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है । क्षेत्राधिकारी पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। की प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खुद खाया या किसी ने खाने के लिए मजबूर किया । पुलिस बारीकी से हर पहलू पर जांच कर रही है। एक साथ दो नोटों से दोनों घरों में मातम का सन्नाटा पसर गया।
Post Comment