Loading Now
×

जोनिहा में रात्रि जागरण, जयकारों से गूंजा माहौल

जोनिहा में रात्रि जागरण, जयकारों से गूंजा माहौल

जोनिहा में रात्रि जागरण, जयकारों से गूंजा माहौल

जनपद के खजुहा ब्लॉक के कस्बा जोनिहा में नवयुवक गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित 18वें गणेशोत्सव के अंतर्गत नौवें दिन भव्य रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। कानपुर से आई रुद्र जागरण पार्टी की संचालिका पूजा पांडेय और उनकी टीम ने राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और बजरंगबली की झांकी प्रस्तुत की। साथ ही भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। मुख्य अतिथि रामेश्वर दयाल ‘दयालू’ ने विधिवत आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हजारों की संख्या में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने श्रद्धा भाव से जयकारे लगाए और देर रात तक जागरण का आनंद लिया। समिति के प्रमुख आयोजक प्रिंस गुप्ता ने बताया कि गणेशोत्सव बीते 18 वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का समापन 6 सितंबर को चंद्रिकन घाट पर गणेश विसर्जन और भंडारे के साथ होगा। आयोजन में समिति के कार्यकर्ता आशीष गुप्ता, मनीष गुप्ता, बऊवा गुप्ता, राजन गुप्ता, सुमित गुप्ता, ऋषभ द्विवेदी, शुभम द्विवेदी, अंशु सैनी और जय गुप्ता समेत सैकड़ों युवाओं ने व्यवस्था संभाली।

श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था यह संदेश देता है कि गणेश महोत्सव धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सामाजिक एकता और भक्ति का भी प्रतीक है।


✍️ संवाददाता – प्रिंस कुमार गुप्ता जोनिहा फतेहपुर

Post Comment

You May Have Missed