कामां में मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला मोहम्मदी जुलूस
राकिब खान डीग
कामां में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मदी जुलूस निकाला, जुलूस ए मोहम्मदी का कस्बे में जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गया, कामां में अब्बासी कॉलोनी के इमाम मौलाना नूर शहीद रजा ने बताया कि जुलूस-ए मोहम्मदी टायरा मोड़ से शुरू हुआ जो की प्रमुख समाज सेवी भाई इदरीश खान लड्डूका ने हरी झंडी दिखा करके रवाना किया, जुलूस ए मोहम्मदी इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हमारे हजरत पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत हुई और सारे जहां के लिए रहमत बनकर आए , इसलिए सारे मुस्लिम समाज के लोग अपने नबी की पैदाइश की खुशी में मोहम्मदी जुलूस निकालते हैं ज़ुलुस ए मोहम्मदी का कस्बे में जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गया। कामां में वाटर वर्क्स के पास युवा नेता अययूब के नेतृत्व में जुलूस के लोगों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया गया एवं जुलूस के लोगों को जलपान कराया।तो बही नंद पेट्रोल पंप पर वार्ड नंबर 30 के पार्षद रमजान शाह के नेतृत्व में मोहम्मदी जुलूस के पर पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया गया। एवं किन्नर समाज से दिलरुबा वाई व शिवानी वाई ने भी जुलूस का स्वागत किया। जोरू से मोहम्मदी को निकालने में पुलिस प्रशासन का भी अहम योगदान रहा, जुलूस ए मोहम्मदी में कामां डीएसपी धर्मराज चौधरी तहसीलदार भरतदान पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। प्रमुख समाज सेवी भाई इदरीश खान लड्डू का ने कामा डीएसपी धर्मराज चौधरी और तहसीलदार का आभार व्यक्त किया, जुलुस ए मोहम्मदी में हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे।
Post Comment