भगवान श्री कृष्ण के हाथों मारा गया अत्याचारी कंस।
मां काली के दरबार में आयोजित तीन दिवसीय मेले का हुआ समापन।
विशाल विचार
सुरेश पटेल ब्लाक कॉर्डिनेटर खजुहा फतेहपुर
जनपद के बिन्दकी कस्बे में भगवान श्री कृष्ण एवं अत्याचारी कंश के बीच चले मल्लयुद्ध के बीच आखिर अंत में अहंकारी कंस का वध होता है और पूरे मेला मैदान में जय-जय श्री कृष्ण के जयकारों का उद्घोष होता है।
नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही में मां काली देवी के दरबार में तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण एवं उनके भाई बलराम तथा दूसरी ओर दुष्ट कंस के बीच घंटों युद्ध चलता है अंत में भगवान श्री कृष्ण के हाथों कंस के स्वरूप का वध होता है और पूरे मेला मैदान में जय श्री कृष्ण के जयकारों का उद्घोष होता है इसी के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया तीन दिवसीय मेले के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल गुप्ता ने बताया कि मां काली देवी के दरबार में आयोजित विशाल मेला ऐतिहासिक प्राचीन मेला है और जिस प्रकार मेला को भव्यता प्रदान की गई है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है और कहा कि मेला को लगातार भव्यता प्रदान करने के लिए मेला कमेटी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा संरक्षक मंडल के लोगों के अलावा नगर के लोगों का श्रेय जाता है जिन के सहयोग से यह लगातार मेला और भव्यता की ओर बढ़ता जा रहा है इसी के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया मेला कमेटी के अध्यक्ष अनु मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर मेला कमेटी द्वारा मेला में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले कलाकारों तथा भगवान श्री कृष्ण के दल हुआ कंस के चलते लोगों ने अन्य बिजली सजावट आतंकवादी करने वाले सहित तमाम लोग लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का काम किया गया इस मौके पर डॉ पंकज अवस्थी वीरेंद्र दुबे राजू द्विवेदी अश्वनी पांडे ओमप्रकाश द्विवेदी विकास द्विवेदी आनंद कसेरा विष्णु द्विवेदी भारत द्विवेदी पीयूष मिश्रा रितेश कसेरा निशांत विश्वकर्मा रितेश मिश्रा हर्षित पांडे पीयूष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Post Comment