Loading Now
×

व्यवस्था सुधारने के बजाय वीडियो बनाने वाले युवक से लिखवाया माफीनामा !

व्यवस्था सुधारने के बजाय वीडियो बनाने वाले युवक से लिखवाया माफीनामा !

फतेहपुर की स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घर जाकर महिला और नवजात का जाना हाल

शेखर सिद्दीकी-फतेहपुर

फतेहपुर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर के बाहर महिला के प्रसव प्रकरण में स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप के बाद अब नया मोड़ आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. राजीव नयन गिरी गुरुवार को पीड़ित महिला अनुराधा (25) के घर पहुंचे और मां-बच्चे का हाल जाना। दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं। इधर, व्यवस्था सुधारने की जगह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वीडियो बनाने वाले युवक पर कार्रवाई का दबाव बनाकर माफीनामा लिखवा लिया गया।
बताते हैं कि घटना का वीडियो कस्बे के युवक राज तिवारी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद ही खबरें प्रकाशित हुईं और विभाग जागा। लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने युवक पर वीडियो वायरल कर ‘छवि खराब’ करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी। बाद में युवक से माफीनामा लिखवाकर छोड़ा गया। युवक ने कहा कि उसने महिला की मदद और लापरवाही उजागर करने के लिए वीडियो शेयर किया था, किसी का अपमान करने की मंशा नहीं थी। ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात में ताला लटका रहना आम बात है। इस बार तो महिला ने सीढ़ियों पर बच्चा जन्म दिया, कल कोई और बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। सवाल उठ रहा है कि जब अस्पताल का काम ही आपात सेवाएं एवं प्रसव जैसी सेवाएं देना है, तो रात में ताला क्यों लटकता है और जिम्मेदारों की जिम्मेदारी कब तय होगी। वहीं मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नयन गिरी ने कहा कि वीडियो बनाने वाले युवक राज तिवारी के खिलाफ एफआईआर कराने गए थे लेकिन महिला के पति ने मना कर दिया। इसलिए नहीं कराया। कहा कि ऐसे बच्चा होने का वीडियो कौन बनाता है। बताया कि 30 जून तक वहां रात में प्रसव होते थे। नर्स रिटायर हो गई है इसलिए बंद रहता है। कहा कि महिला और बच्चा ठीक है। उसको आयुष्मान कार्ड का भी लाभ दिया जाएगा

– स्वास्थ्य मंत्री के दावों पर फिर उठे सवाल !

घटना के बाद जिले की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वास्थ्य मंत्री के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में यूपी कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेताओं ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। यूपी कांग्रेस ने एक्स पर लिखा। “योगी आदित्यनाथ, बृजेश पाठक शर्म करिये” फतेहपुर के बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने सड़क पर एक महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया, क्योंकि अस्पताल पर ताला लटक रहा था। महिला घंटों सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। इस बेशर्म और निकम्मी सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से बीमार कर दिया है। भाजपा की ‘विदाई’ ही इस बीमारी की एकमात्र ‘दवाई’ है।”

Previous post

किसानों का दर्द सुनने नहीं पहुंचे जिम्मेदार तो, चौराहे पर जाम लगाकर कार्यकर्ताओं ने सी ओ को घेरा।

Next post

होटल में महाराष्ट्र के मंत्री, 2 सूटकेस और 34 सेकंड का वीडियो… नोट या कपड़े आखिर सच क्या?

Post Comment

You May Have Missed