Loading Now
×

किसानों का दर्द सुनने नहीं पहुंचे जिम्मेदार तो, चौराहे पर जाम लगाकर कार्यकर्ताओं ने सी ओ को घेरा।

क्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन सौंपते किसान यूनियन के नेता

किसानों का दर्द सुनने नहीं पहुंचे जिम्मेदार तो, चौराहे पर जाम लगाकर कार्यकर्ताओं ने सी ओ को घेरा।

शेखर सिद्दीकी -फतेहपुर

विभिन्न समस्याओं को लेकर बीते बुधवार को भाकियू के कार्यकर्ता विकासखंड खजुहा के जाफरगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र कसियापुर पावर हाउस में किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए थे।लेकिन किसानों की समस्या को जानने कोई भी जिम्मेदार उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।तो नाराजगी जताते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की अगुवाई में गहरु खेड़ा चौराहे पर जाम लगाकर पूर्व में जाफरगंज क्षेत्राधिकारी रह चुके होरी लाल सिंह को रोक लिया।अधिकारियों को फोन कर बुलाए जाने के आश्वासन पर काफी मशक्कत के बाद काफी समझाने बुझाने के पश्चात आधा घंटे बाद किसानों ने सी ओ को रास्ता देकर निकाला।
तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह ने बताया कि धरने का आज तीसरा दिन था।लेकिन जिन उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग थी हम किसानों की लेकिन उन्होंने आकर हमारी मांगों को जानना उचित नहीं समझा।हमारे किसान भाई कसियापुर पावर हाउस से पैदल कूच कर आज रात्रि विश्राम केवाई में करेंगे।सुबह फिर पैदल यात्रा करके हमारी यूनियन बिन्दकी तहसील पहुंचेगी।बड़े धरने की चेतावनी देते हुए बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम और हमारे किसान भाई शांत नहीं बैठेंगे।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अंगद सिंह,उदय सिंह चौहान,स्वामीदीन,वीरेंद्र पाण्डेय,आमना खातून,अजीज,सहित आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed