Loading Now
×

IND vs ENG: केएल राहुल ने नया इतिहास लिखा, ऐसा महा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय, एक साथ 4 बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ा मचाई खलबली।

IND vs ENG: केएल राहुल ने नया इतिहास लिखा, ऐसा महा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय, एक साथ 4 बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ा मचाई खलबली।

KL Rahul record: लीड्स टेस्ट मैच की भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक बनाने में सफल रहे। राहुल ने 137 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाने में सफल रही। जिसकी वजह से इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य मिला। यह जानकारी दें कि राहुल का यह नौवां शतक टेस्ट में था। अपनी शतकीय पारी के दौरान राहुल ने नया इतिहास बना डाला। इंग्लैंड में केएल राहुल के नाम पर अब तक कुल तीन टेस्ट शतक बने हैं, जबकि यह इंग्लैंड में किसी भी भारतीय ओपनर द्वारा सबसे अधिक शतक लगाने का अद्वितीय रिकॉर्ड है। इस प्रकार राहुल ने सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को सर्वश्रेष्ठ किया है. इन सभी बल्लेबाजों ने बतौर ओपनर इंग्लैंड में दो-दो शतकों की उपलब्धि हासिल की थी।

इसके अलावा राहुल का सेना देशों में ओपनर के रूप में यह पांचवा शतक है, वह भारत की ओर से सेना देशों में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर हैं।

SENA देशों में ओपनर के रूप में भारत के लिए टेस्ट शतकों की सबसे अधिक संख्या (Most Test Centuries for India as Opener in SENA)

8 – सुनील गावस्कर

5 – केएल राहुल*

3 – वीनू मांकड़

3 – रवि शास्त्री

3 – वीरेंद्र सहवाग

वहीं, केएल राहुल SENA देशों में सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने वाले एशियाई ओपनर के रूप में राहुल दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पूर्व पाकिस्तान बल्लेबाज सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अनवर ने सेना देशों में ओपनर के रूप में टेस्ट में चार शतक बनाए थे।

SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट शतकों के साथ एशियाई ओपनर

8 बार-सुनील गावस्कर

5 बार-के एल राहुल*

4 बार – सईद अनवर

Post Comment

You May Have Missed