Loading Now
×

लगातार बारिश से कोठरी ढही

लगातार बारिश से कोठरी ढही

शेखर सिद्दीकी -फतेहपुर


जनपद के खजुहा विकास खंड के जोनिहा कस्बा में लगातार हो रही बारिश के दौरान जोनिहा निवासी संदीप यादव उर्फ बब्बू पुत्र ज्ञान सिंह का घर गिर गया।बब्बू घर में बीवी व तीन बच्चों के साथ रहता है।लगातार हो रही बारिश से दिन में घर का एक हिस्सा भर भरा कर गिर गया।।इस दौरान एक बकरी, चारा मशीन व भूसा आदि सहित गृहस्थी का सामान मलबे के नीचे दब गया।इस दौरान मयंक तिवारी लेखपाल जोनिहा से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनको मामले की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है

Previous post

कानपुर: 17 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप, प्रेमी भागा, पुलिस पर शिकायत न दर्ज करने का आरोप

Next post

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अयोध्या सीएसआर कॉन्क्लेव में हुईं शामिल, गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed