लगातार बारिश से कोठरी ढही
शेखर सिद्दीकी -फतेहपुर
जनपद के खजुहा विकास खंड के जोनिहा कस्बा में लगातार हो रही बारिश के दौरान जोनिहा निवासी संदीप यादव उर्फ बब्बू पुत्र ज्ञान सिंह का घर गिर गया।बब्बू घर में बीवी व तीन बच्चों के साथ रहता है।लगातार हो रही बारिश से दिन में घर का एक हिस्सा भर भरा कर गिर गया।।इस दौरान एक बकरी, चारा मशीन व भूसा आदि सहित गृहस्थी का सामान मलबे के नीचे दब गया।इस दौरान मयंक तिवारी लेखपाल जोनिहा से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनको मामले की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है
Post Comment