लगातार हो रही बारिश बनी काल, कच्चा मकान ढहा एक की मौत

जनपद में लगातार हो रही बारिश में जहां एक तरफ आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है । वहीं दूसरी तरफ लोगों के कच्चे मकान के गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बताते चलें कि लगातार बारिश के चलते के जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुत्तौर में एक कच्चा मकान रह जाने से घर में अकेली रह रही 60 वर्षीय वृद्ध की मलबे में दबकर मौत हो गई । सुबह जब ग्रामीणों ने मकान गिरा हुआ देखा तो मालवा हटाकर वृद्ध को बाहर निकाला गया । लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके में जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार मुत्तौर गांव निवासी स्वर्गीय प्रेम बाबू तिवारी की पत्नी शांति तिवारी कच्चे मकान में अकेली रह रही थी । बताया जाता है कि उनके पति की 10 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी । और परिजनों में उनका कोई नहीं था । शाम को खाना खाकर वह कमरे में सोने चली गई तभी अचानक रात को बारिश के दौरान कच्चा मकान ढह गया । जिसके मलबे के नीचे वह दब गई रात अधिक होने के चलते किसी को खबर नहीं हुई। रात भर वृद्धा मालवे में दबी रही । सुबह जब ग्रामीणों ने मकान गिरा हुआ देखा तो चारों तरफ शोर हो गया काफी मात्रा ग्रामीण इकट्ठा हो गए । ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर मलबे को हटाया । ग्रामीणों ने जब मालवा हटाया तो मालवे के नीचे वृद्ध दबी हुई मिली जिससे उनकी मौत हो गई ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया ।
Post Comment