Loading Now
×

नूंह में आज निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा, इंटरनेट से लेकर SMS तक पर रोक; सुरक्षा को लेकर ये पुख्ता तैयारियां

नूंह में आज निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा, इंटरनेट से लेकर SMS तक पर रोक; सुरक्षा को लेकर ये पुख्ता तैयारियां

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह जिले में आज होने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के मकसद से क्षेत्र में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं और यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.  जिलाधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने रविवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी कर सभी तरह के हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. केवल सिख समुदाय के सदस्यों द्वारा धार्मिक प्रतीक के रूप में धारण किए जाने वाले म्यान वाले कृपाण को ही इससे छूट दी गई है.

डीजे, लाउडस्पीकर पर बैन

आदेश में कहा गया है कि यात्रा के दौरान धार्मिक रूप से भड़काऊ या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री वाले डीजे, लाउडस्पीकर या ध्वनि-वर्धक उपकरणों का उपयोग भी सख्त वर्जित रहेगा. जिला प्रशासन ने रविवार से यात्रा मार्ग पर मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकानें 24 जुलाई तक बंद रहेंगी. एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और ड्रोन निगरानी शुरू कर दी गई है.

प्रशासन बरत रहा पूरी एहतियात

राज्य गृह विभाग के आदेश के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य व्हाट्सएप, फेसबुक और ‘एक्स’ जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकना है, और आंदोलनकारियों या प्रदर्शनकारियों के किसी भी जुटान की जांच करना है जो आगजनी, तोड़फोड़ या अन्य हिंसक गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है.

बिट्टू बजरंगी यात्रा में नहीं होगा शामिल

पुलिस के मुताबिक, गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को यात्रा में भाग लेने की इजाजत नहीं दी गई है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक नूंह जिले के पेट्रोल पंपों पर बोतलों समेत खुले पात्रों में पेट्रोल या डीजल बेचना मना रहेगा। पुलिस ने कहा कि सोमवार को यात्रा के दौरान लगभग 2,500 पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि उस दिन जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

Previous post

अमेरिका ने पनामा नहर में फिर किया सैन्य अभ्यास, चीन और जिनपिंग को क्या मैसेज देना चाहते हैं ट्रंप?

Next post

‘पुतिन दिन में अच्छा बोलकर शाम में बम बरसाते हैं’: ट्रंप का ऐलान- यूक्रेन को अमेरिका भेजेगा पैट्रियट हथियार

Post Comment

You May Have Missed