Loading Now
×

Maa Review In Hindi LIVE UPDATES: काजोल की मां हुई सिनेमाघरों में रिलीज, जानें कैसी है फिल्म

Maa Review In Hindi LIVE UPDATES: काजोल की मां हुई सिनेमाघरों में रिलीज, जानें कैसी है फिल्म

नई दिल्ली:

Maa Review In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल फिल्म ‘मां’ को लेकर खूब चर्चाओं में हैं, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जो ‘छोरी’ और ‘छोरी 2’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म ‘मां’ को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह एक महिला की कहानी है, जो अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है. पढ़ें कैसी है काजोल की मां..

मां की कथा लड़की की बलिदान के साथ आरंभ होती है। पहला सीन अत्यधिक तेज़ है। मां की कहानी काजोल के पति इंद्रनील सेनगुप्ता के परिवार की है, जहां लड़कियों की बलि चढ़ाई जाती है। इंद्रनील पुत्री के विषय को अपने घरवालों और जानने वालों से छुपाकर रखता है. लेकिन काजोल की बेटी एक ऐसा मुखड़ा बना देती है, जिसके पीछे एक रहस्य छुपा होता है। फिर इंद्रनील की मृत्यु हो जाती है, जिसका कारण किसी को नहीं पता.

फिर एक दिन काजोल को अपनी बेटी के साथ चंदरपुर जाना पड़ता है क्योंकि वहां उन्हें अपने पुश्तैनी घर को बेचना है.

Post Comment

You May Have Missed