मकबरा और ठाकुरद्वारा मंदिर का विवाद गहराया
हिंदूवादी संगठनों ने बैरिकेडिंग तोड़ मकबरा के ऊपर फहराया भगवा ध्वज
विशाल विचार-शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर
जनपद में नवाब अब्दुल समद का मकबरा मंदिर विवाद सोमवार को गहरा गया है। मठ मंदिर संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल और पूर्व विधायक विक्रम सिंह की अगुआई में भाजपाइयों ने डाक बंगले से मकबरा स्थल तक जुलूस निकाला।
हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं हिंदू महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी भारी भीड़ को लेकर पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ कर मकबरा के अंदर प्रवेश कर पूजा करने की कोशिश किया। इस दौरान हिंदू पक्ष के लोगों ने मकबरा के अंदर बनी दो मजारों को तोड़ने एवं मकबरे को क्षतिग्रस्त करने का काम किया ।जिलाधिकारी वा पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं। वही कई थानों का फोर्स वा पीएसी के जवानों के होते हुए भी लोग मकबरे में पहुंच गए सभी अधिकारी भरी भीड़ के सामने बेबस नजर आते रहे
। प्रशासन ने यहां पर सुरक्षा के इंतजाम और बढ़ा दिए हैं। भाजपाइयों का तर्क है, कि वह मकबरे के अंदर पूजा−अर्चना करेंगे तभी वापस जाएंगे। बताते चले कि जनपद के आबूनगर रेड़इया मोहल्ले में अतिप्राचीन इमारत में नवाब अब्दुल समद का -मकबरा वा अन्य कब्रें मौजूद है उसी जगह को लेकर मंदिर-मठ कमेटी जहां सोमवार को यहां पूजा-अर्चना और साफ-सफाई के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अडिग थी तो वहीं दूसरे पक्ष के उलेमा काउंसिल ने सारे दस्तावेज पहले ही प्रस्तुत कर दिए थे । और सभी जिम्मेदार अधिकारियों तक उनको पहुंचवाया गया। सारे सरकारी दस्तावेजों में यह है मकबरा ही दर्द है अब देखना यह है की आल्हा अधिकारी किस तरह इस पुरानी इमारत की सुरक्षा करते हैं । और यह विवाद कही जनपद की अमन और शांति में बड़ा नासूर न बन जाए । तनातनी के इस माहौल में प्रशासन ने मकबरे के चारों तरफ़ बैरिकेड्स लगवा दी है और पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया है, ताकि किसी भी तरह से माहौल खराब न हो।
विवादित स्थल के लिए जब तक कोई कोर्ट आर्डर या फिर पुरातत्व विभाग का पत्र नहीं आ जाता है तब तक उसे जिस स्थिति में उसी स्थिति में रखा जाएगा। जिला अधिकारी आलाअधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से सारे बंदोबस्त किए गए हैं, ड्रोन कैमरे से हर गतिविधि पर नजर भी रखी जाएगी।’जनपद के माहौल को बिगड़ता नहीं दिया जाएगा माहौल बिगड़ता वालों पर सत्य कार्रवाई की जाएगी गलत अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
वहीं शहर काजी ने लोगों से अमन और शांति कायम रखने की अपील की उन्होंने कहा है कि मैं पहले ही प्रशासन को हर मामले की जानकारी दे चुका था यह जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश हैं अफवाहों पर ध्यान ना दें और जिले के अमन और शांति को बनाए रखने में सहयोग करें
Post Comment