Loading Now
×

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में भारत की उड़ान को किया सलाम, कहा- बच्चों में बढ़ा स्पेस में जाने का जज्बा

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में भारत की उड़ान को किया सलाम, कहा- बच्चों में बढ़ा स्पेस में जाने का जज्बा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में देशवासियों से कई प्रेरणादायक विषयों पर बात की. उन्होंने अपने संबोधन में अंतरिक्ष में भारत की नई उपलब्धियों और समाज के दो महत्वपूर्ण पेशों—डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए)—के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया. पीएम मोदी ने इस एपिसोड में भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, “इस समय सबकी निगाहें अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर पर भी हैं. भारत ने एक नया इतिहास रचा है.”

इस संदर्भ में उन्होंने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से अपनी हालिया बातचीत का जिक्र किया, जो इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पीएम ने बताया कि उनकी शुभांशु से बातचीत को देशवासियों ने सुना होगा और यह मिशन कितना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि शुभांशु को कुछ और दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में रहना है. इसलिए ‘मन की बात’ के अगले एपिसोड में इस पर हम और अधिक चर्चा करेंगे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंतरिक्ष में गए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की और कहा कि यह यात्रा एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला को कहा, “आप भारत से दूर हैं, लेकिन भारतवासियों के दिलों में सबसे करीबी हैं।” आपका नाम भी भाग्यशाली है और आपकी यात्रा एक नए युग का शुभारंभ है। जब हम दोनों बातचीत कर रहे हैं, तो मेरे साथ 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं भी हैं, मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग समाहित है। “भारत का झंडा अंतरिक्ष में फैलाने के लिए मैं आपको दिल से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि चंद्रयान की सफलता के बाद देशभर के बच्चों में अंतरिक्ष को एक्सप्लोर करने का जज्बा बढ़ा है और शुभांशु की यात्रा बच्चों को जज्बा देती है. पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा कि हमें अपना स्टेशन बनाना है और चंद्रमा पर एस्ट्रोनॉट की लैंडिंग करानी है, इसके लिए आपका यह अनुभव काफी काम आएगा. जवाब में शुभांशु ने कहा कि हर बात का वह बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं.

‘मन की बात’ के एपिसोड के अंत में पीएम मोदी ने 1 जुलाई को मनाए जाने वाले एक विशेष दिन की भी याद दिलाई. यह दिन दो महत्वपूर्ण पेशों—डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स—के सम्मान का दिन है. पीएम मोदी ने कहा, “ये दोनों ही समाज के ऐसे स्तम्भ हैं, जो हमारी जिंदगी को बेहतर बनाते हैं. डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य के रक्षक हैं और सीएम आर्थिक जीवन के मार्गदर्शक हैं.”

पीएम ने दोनों पेशों के प्रति अपनी आभार व्यक्त किया और देशभर के डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बहुत सारी शुभकामनाएं दीं।

Post Comment

You May Have Missed