Loading Now
×

मौर्य वंशजों पर अभद्र टिप्पणी पर मौर्य समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर दिया चेतावनी

मौर्य वंशजों पर अभद्र टिप्पणी पर मौर्य समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर दिया चेतावनी

विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर की रिपोर्ट

जनपद के अखिल भारतीय मौर्य महासभा के आह्वान पर मंगलवार को रायबरेली में मौर्य समाज के लोगों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जिसमें अखिल भारतीय मौर्य महासभा फतेहपुर इकाई के प्रदेश महासचिव फूल सिंह मौर्य और जिलाध्यक्ष अजय सिंह मौर्य के नेतृत्व में जिले की टीम ने इस आंदोलन में पहुंचकर भागीदारी लिया।
रायबरेली जिला अध्यक्ष अभिषेक मौर्य की अगुवाई में बड़ी संख्या में मौर्य समाज, कुशवाहा, सैनी और शाक्य समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर के रास्ते से पैदल मार्च कर ज्ञापन देने पहुंचे।
तो वहीं ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने वाले रास्ते में प्रवेश से रोकने की कोशिश की, जिस पर संगठन के लोगों ने नाराजगी जताई और बाद में मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट व एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने जिला अध्यक्ष अभिषेक मौर्य से ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि 48 घंटे के भीतर आशीष तिवारी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

जिलाध्यक्ष अभिषेक मौर्य ने कहा कि यदि निर्धारित समय में गिरफ्तारी नहीं होती है तो न केवल रायबरेली बल्कि पूरे प्रदेश और देशभर के मौर्य समाज के लोग लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

मीडिया से बातचीत में मौर्य महासभा के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी नाराजगी जताते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री हमारे समाज नहीं बल्कि जाति के होकर आजतक उनकी ओर से कोई आशीष तिवारी द्वारा मौर्य समाज, चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया न आना दुखद है। महासभा ने मांग की है कि सरकार आशीष तिवारी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करे और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर भी चलवाए।

समाज के अगुवई कर रहें नेताओं ने कहा कि मौर्य समाज संविधान में विश्वास रखता है और संवैधानिक तरीके से अपनी बात रख रहा है यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो समाज शांत नहीं बैठेगा।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धुन्नी मौर्य, जिला प्रभारी सुनील मौर्य, फतेहपुर मीडिया प्रभारी नरसिंह मौर्य, एडवोकेट शिवधेश मौर्य, रामप्रकाश मौर्य, दुर्गेश मौर्य, आलोक मौर्य, धर्मप्रकाश मौर्य, जितेंद्र मौर्य, राहुल मौर्य, रायबरेली जिला महासचिव अशोक मौर्य, भीम युवा संगठन अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज मौर्य, मौर्य बंधुत्व क्लब अध्यक्ष संजय मौर्य, समाज सेविका प्रतिमा मौर्य समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed