‘4-0 से हारेगी टीम…’, माइकल वॉन की भविष्यवाणी पर वसीम जाफर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Michael Vaughan Predicts India vs England Scoreline After 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया बयानों का सिलसिला जारी है. हेडिंग्ले टेस्ट में जब भारतीय टीम को शिकस्त मिली तब वॉन ने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड को 4-0 से जीत मिल सकती है. इसके बाद जाफर कहां पीछे हटने वाले थे. उन्होंने भी पूर्व इंग्लिश कप्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा प्रसन्न हूं कि एक युवा भारतीय कप्तान ने आपको चिंता में डाल दिया है.’
दरअसल, भारत की हार के बाद माइकल वॉन ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इवनिंग @WasimJaffer14.. आशा करता हूं आप ठीक होंगे.. #1-0.’ इसके बाद जाफर इस पोस्ट के जवाब में लिखते हैं, ‘खुशी है कि एक युवा भारतीय टीम ने आपको इस तरह से चिंतित कर दिया है. जीत का लुत्फ उठाएं. हम वापस लौटेंगे.’
भारत को पांच विकेट से मिली शिकस्त
पहले टेस्ट मैच की चर्चा करें तो हेडिंग्ले में नवोदित खिलाड़ियों की प्रदर्शन प्रशंसा के योग्य रहा. यदि उन्होंने फील्डिंग में कुछ कैच लेने में सफलता हासिल की होती तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। लीड्स में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471-10 रन बनाए थे।
टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. इसके जवाब में इंग्लिश टीम भी पहली पारी में 465-10 रन बनाने में कामयाब रही. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 364-10 रन बनाए. भारत की तरफ से चौथी पारी में जीत के लिए मिले 371 रनों के लक्ष्य को विपक्षी टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
लक्ष्य का बचाव करते हुए कुछ गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों ने नाजुक परिस्थितियों में कैच भी टपकाए. नतीजन टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Post Comment