नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप! हत्या कर शव गायब करने की आशंका जाता रहा पीड़ित
विचार सुरेश पटेल ब्लाक फतेहपुर | जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप लगे है।पीड़ित पिता ने नजदीकी थाने में शिकायत के बाद कोई सुनवाई न होने से गुरुवार को एसपी से शिकायत कर बताया है कि मेरी पुत्री 2 सितंबर को मोनू पुत्र चुनकाई निवासी फरीदपुर जोनिहा थाना बिन्दकी बहला फुसला कर भगा ले गया।जिसकी शिकायत 3 सितंबर को थाने में की गई थी। शिकायत के 22 दिन बीत जाने के बाद पुलिस की कार्य शैली से असंतुष्ट होकर नाबालिग पुत्री के पिता ने पुत्री को जान से मारकर फेकने की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कर पुत्री की खोजबीन की गुहार लगाई है।थाना प्रभारी धनंजय सरोज का कहना है कि गुशुदगी की तहरीर मिली थी मुकदमा दर्ज किया गया था।जांच पड़ताल शुरू है।जल्द ही बरामदगी की जाएगी।

Post Comment