Loading Now
×

मिशन शक्ति 5.O अभियान के तहत थाना प्रभारी पीपरपुर ने बच्चों से की बात

मिशन शक्ति 5.O अभियान के तहत थाना प्रभारी पीपरपुर ने बच्चों से की बात

विचार – संतोष तिवारी ब्यूरो अमेठी | जनपद अमेठी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में आज थाना पीपरपुर में बच्चों के साथ बैठक की गई। भादर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरैया में स्थित प्राथमिक विद्यालय बौलहा के सहायक अध्यापक बच्चों के साथ थाना पीपरपुर पहुंचे। जहां पर थाना प्रभारी पीपरपुर श्री रामराज कुशवाहा द्वारा छात्र छात्राओं से बात की गई। थाना प्रभारी ने बच्चों को समाज के प्रति जागरूक करते हुए समाजिक सुरक्षा एवं सम्मान के बारे में बताया। महिला कांस्टेबल अनीता द्वारा बच्चों को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता के लिए अभियान की किताब वितरित की। इस मौके पर थाना प्रभारी पीपरपुर श्री रामराज कुशवाहा, उपनिरीक्षक रमेश कुमार, उपनिरीक्षक आरसी यादव, महिला कांस्टेबल अनीता, महिला कांस्टेबल रूबी शर्मा, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बौलहा कुलदीप सिंह यादव, तथा छात्राएं अनामिका, दीपिका, श्राव्या, प्रतिमा, एवं छात्र आर्यन, आदित्य, आदित्य, दीपांकर मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed