मोरंग माफियाओं की दबंगई चरम पर, प्रशासन बेबस!
गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल तक पहुंची गुंडागर्दी – पुलिस पर मिलीभगत के आरोप_
विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी फतेहपुर
देश भर में इन दिनों बप्पा की धूम है गांवों में कस्बों में और शहरों में हर मुहल्ले में पंडालों में गणपति महाराज बिराजमान है लेकिन जनपद में पूजा पंडाल पे भी माफियाओं का दबदबा साफ नगर आया बात कर रहे अशोथर थाना क्षेत्र की जहां पूजा पंडाल में ग्रामीणों की भीड़, मौके पर हंगामे के हालात गणेश चतुर्थी पर जहां पूरा जिला भक्ति और आस्था में डूबा रहा, वहीं असोथर थाना क्षेत्र में मोरंग माफियाओं की दबंगई सुर्खियों में आ गई। आरोप है कि डंप संचालकों के गुर्गे पूजा पंडाल में घुसकर कमेटी सदस्यों से अभद्रता करने लगे और ओवरलोड वाहनों को निकलवाने लगे।इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों माहौल देखने को मिला।गणेश स्थापना के अवसर पर स्थानीय पुलिस ने पंडाल को एक फुट कम कराने का आदेश दिया।
समिति ने आदेश मान भी लिया।
लेकिन इसके बाद भी डंप संचालकों के गुर्गे मौके पर पहुंचे और पंडाल हटाने की धमकी देने लगे।विगत 5, 6 वर्षों से पंडाल इसी जगह लगता रहा है, लेकिन इस बार प्रशासन और माफियाओं की मिलीभगत साफ दिखाई दी।स्थानीय निवासी एवं पूजा कमेटी संरक्षकों का आरोप है कि उन्होंने रात एक बजे तक ओवरलोड वाहनों को रोकने की मांग रखी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बल्कि उल्टा माफियाओं के इशारे पर समिति को धमकाया गया।धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।पुलिस हमारी शिकायत सुनने की बजाय माफियाओं का पक्ष ले रही है।
कमेटी सदस्यों ने स्पष्ट चेतावनी दी यदि पुलिस ने इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाया तो वे कल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।अगर इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाए।
आस्था और परंपरा के इस पावन पर्व पर असोथर में प्रशासन की लापरवाही और मोरंग माफियाओं की दबंगई ने भक्ति और श्रद्धा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो त्योहारों की पवित्रता पर लगातार खतरा मंडराता रहेगा।
*थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी का कहना है कि दोनों पक्षो से कोई तहरीर नही मिली है बल्कि दोनों पक्षो को बुलाकर समझा दिया गय
Post Comment