Loading Now
×

मुख्य मार्ग की पटरी पर अतिक्रमण, विभाग की उदासीनता बनी खतरा।

मुख्य मार्ग की पटरी पर अतिक्रमण, विभाग की उदासीनता बनी खतरा।

विशाल विचार-सुरेश पटेल ब्लाक कॉर्डिनेटर खजुहा

जनपद को जोड़ने वाला जोनिहा-अमौली मुख्य मार्ग इन दिनों अतिक्रमण और विभागीय उदासीनता का शिकार बना हुआ है। सड़क की दोनों पटरियाँ झाड़ियों और कंटीले पेड़ों से भरी पड़ी हैं, जिससे न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क की पटरियाँ अतिक्रमण के कारण पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी हैं। न तो वन विभाग और न ही लोक निर्माण विभाग (PWD) इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते सफाई और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई तो यह मार्ग भविष्य में गंभीर हादसों का कारण बन सकता है।स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि संबंधित विभाग तुरंत सक्रिय हो और सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कर सुरक्षित बनाया जाए, ताकि आवागमन सुगम और सुरक्षित रह सके।सहायक अभियंता ए के मिश्रा ने बताया कि पटरी की साफ सफाई करा कर जल्द ही पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed